HomeSEWA Bharatहिन्दू मुस्लिम में भाई चारा जारी

हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा जारी

एक दिन, उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव नगर इलाके में एक शुक्रवार को लग भाग एक बजे पशुओं के मॉस इ भरा टेम्पो पकड़ने के बाद हंगामा और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए लेकिन पुलिस ने हालत पर काबू पा लिया. मगर इसके बावजूद कुछ लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा.

बादमें जाकर हमें पता चला की यह सारा हंगामा इलाके के लोगों ने शुरू नहीं किया था. मॉस वाले टेम्पो की जानकारी बजरंग दल के लोगों तक पहुँच गयी थी. यह लोग इस इलाके के रहने वाले नहीं है. उन्होंने हमारे इलाके में आकर टेम्पो के शीशें तोड़ दिए और दो बयिकों को भी जलाया. तथा पुलिस फ़ोर्स की वजह से वहां बड़ा फसाद होने से बच गया.

इस घटना के बावजूद भी हमारे मोहोल्ले में हिन्दू और मुस्लमान के बीच बिलकुल भी तनाव का मोहोल नहीं हैं क्यूंकि उस दिन अफरा तफरी की वजह बहार के रूढ़िवादी तत्वों की वजह से था . हमारे समाज में आज भी भाईचारा है. और ऎसी घटनाओं के बावजूद हमारे मोहोल्ले  हिन्दू मुसलमान में प्रेम की भावना है. यह राजीव नगर निवासियों के  लिए गर्व की बात है.

 

  • गुल्नाज़

 

सेवा यूथ क्लब, द्दिल्ली

Previous post
स्वतन्त्रता
Next post
हमारे बहनों के बच्चों के जीवन में सेवा की भूमिका