नई सोच, सोच नई
ज़िन्दगी एक सुन्दर सपना है. ज़िन्दगी वोह नहीं है जो हम सोचते है . ज़िन्दगी वोह है जिसमे हम दूसरों के लिए पुण्य
कार्य करते है. दूसरों का दर्द समझने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है . मगर हम ज़्यादातर लोगों का मजाक
उड़ाते हैं . हम कभी दूसरों का दुःख नहीं समझते. अगर हम लोगों के प्रति अछे सोच विचार रखेंगे तो लोग भी खुद ब
खुद हमारी तरफ अच्छा बर्ताव करेंगे.
अच्छी सोच और सच्चाई से हम कोयले को भी हीरा बना सकते है.
ज़िन्दगी एक छोटा सा सपना है! वह सपना जिसके लिए हम जीते हैं.
दोस्तों ज़िन्दगी को सुन्दर बनाओ और दूसरों की ज़िन्दगी में भी रंग भर दो !
– रेशमा परवीन
सेवा यूथ क्लब